Tahawwur Hussain Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terror Attacks) की साजिश में शामिल तहव्वुर हुसैन राणा ने सनसनीखेज खुलासा किया है। राणा ने मुंबई अटैक से लेकर पाकिस्तान, ISI और लश्कर पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। तहव्वुर राणा ने बताया है कि वह पाकिस्तानी सेना का सबसे भरोसेमंद एजेंट था। खलीज युद्ध के दौरान सऊदी अरब भी भेजा गया था। उसने इस बात को भी कबूल कर लिया है कि वह मुंबई में हुए आतंकी हमले की साजिश में शामिल था। उसने यह भी खुलासा किया है कि हमले का पूरा प्लान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की निगरानी में बना था।

‘अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ

बता दें कि तहव्वुर अभी एनआईए की कस्टडी में है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में ये बड़ा खुलासा किया है।

‘मैं मराठी नहीं बोलता, किसी में दम हो तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ’, भोजपुरी स्टार निरहुआ ने राज-उद्धव ठाकरे को दिया चैलेंज

राणा ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा सिर्फ एक आतंकी संगठन नहीं, बल्कि जासूसी नेटवर्क की तरह काम करता है। उसने यह भी कबूला कि उसका दोस्त और सहयोगी डेविड हेडली लश्कर के लिए कई बार ट्रेनिंग ले चुका था।

सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर! मॉर्फ्ड तस्वीर मामले में बेंगलुरु के बाद हैदराबाद में भी एफआईआर दर्ज, भड़की कांग्रेस ने कहा- चलो अब केस झेलो

ISI ने की थी मदद

राणा ने बताया कि मुंबई में अपने इमिग्रेशन फर्म का सेंटर खोलने का विचार उसका ही था, और उससे जुड़ी फाइनेंशियल डीलिंग को बिज़नेस खर्च बताया गया। हालांकि उसने यह भी स्वीकार किया कि 2008 में जब 26/11 हमला हुआ, तब वह मुंबई में मौजूद था और वह पूरी तरह से आतंकी साजिश का हिस्सा था। उसने कबूला कि उसने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसे स्थानों की रेकी की थी। पूछताछ में राणा ने यह भी माना कि इस हमले को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था। अब मुंबई पुलिस राणा को गिरफ्तार करने और अपनी हिरासत में लेने की तैयारी में है, ताकि जांच को और आगे बढ़ाया जा सके।

‘बेपटरी हो चुके हैं एलन…,’ मस्क के नई राजनीति पार्टी बनाने की घोषणा पर डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज, बोले- तीसरी पार्टी शुरू करना हास्यास्पद

9 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेगा तहव्वुर राणा

बता दें कि तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई थी। राणा की अगली कोर्ट पेशी 9 जुलाई को होनी है। उसकी पिछली सुनवाई सुरक्षा कारणों से वर्चुअल मोड के जरिए हुई थी। राणा के वकील ने उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी। दलीलों पर गौर करते हुए कोर्ट ने तिहाड़ के अधिकारियों को 9 जून तक मामले पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। तहव्वुर की अगली सुनवाई भी वर्चुअल मोड के जरिए हो सकती है।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m