रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ घंटे पहले हुए 26 लाख की धोखाधड़ी मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात कही है और कहा है कि हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगाया जा सकता है. वहीं पुलिस का कहना है कि सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है नाकेबंदी कर सर्चिंग की जा रही है.
दरअसल नंदन टीएमटी के कर्मचारी धीरेंद्र मिश्रा समता कालोनी ऑफिस से वॉलफोर्ट सिटी जाने के लिए अपने स्कूटी में पैसे लेकर जा रहा था. तभी सूंदर नगर मदर प्राइड स्कूल के पास स्कूटी सवार दो लोग आए और अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर धीरेंद्र मिश्रा से लाइसेंस मांगने लगे और कहने लगे कि तुमको क्राइम ब्रांच के आफ़िस आना पड़ेगा. इसके बाद धीरेंद्र मिश्रा के पास रखे साढ़े 26 लाख को अपने पास रख लिया और उसे चकमा देकर फरार हो गए.
इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि क्राइम ब्रांच के भंग का जबरदस्त प्रचार हुआ है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे. हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगाया जा सकता है. किसके दिमाग में क्या घूम रहा ये नहीं कहा जा सकता है.
पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्णा पटेल का कहना है कि नवीन अग्रवाल स्टील का बिजनेस करते हैं. समता कॉलोनी में उनका ऑफिस है. वॉलफोर्ट सिटी में उनका घर है. कंपनी का कैसियर है धीरेंद्र मिश्रा 26 लाख 50 हजार लेकर वॉलफोर्ट जा रहा था. उसी बीच में दो अज्ञात व्यक्ति आकर उनसे गाड़ी रोकने के लिए बोले और दोनों अपने आप को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताकर 26 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी कर फरार हो गए हैं. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आउटर इलाकों पर नाकेबंदी का पॉइंट दिया गया है. हुलिया बताया गया है उसी के आधार पर जितनी गाड़ियां जा रही सब की चेकिंग की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि लाखेनगर चौक के पास वॉलफोर्ट सिटी में रहने वाले व्यापारी के साथ धोखाधड़ी उस वक्त हुई जब वह ऑफिस जाने के लिए निकल था. सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. नाकेबंदी भी की गई है. आउटर एरिया में पुलिस की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है.
पुलिस का ये भी कहना है कि व्यापारी को दो व्यक्तियों ने रोककर कहा कि सामने चैकिंग चल रही है आप अपना बैग हमें दे दीजिए. पीड़ित ने 26 लाख रुपयों से भरा बैग आरोपियों को दे दिया. जिसके बाद बैग लेकर आरोपी फरार हो गए.