26 November Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 26 नंवबर का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. बुधवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि- आज के दिन दफ्तर में आपकी बात को महत्व मिलेगा. संयम से काम लें. मेहनत से आज तरक्की मिल सकती है. परिवार में छोटे-मोटे मतभेद खत्म हो सकते हैं.

वृषभ राशि- घर-परिवार में शांति और आराम बना रहेगा. किसी जरूरी खरीदारी को लेकर मन बनेगा, लेकिन सोच-समझकर खर्च करें. किसी पुराने मित्र, रिश्तेदार या सहकर्मी से अप्रत्याशित मदद मिल सकती है.

मिथुन राशि- किसी मीटिंग में आपकी राय मुख्य भूमिका निभा सकती है. किसी भी फिल्ड में काम कर रहे लोगों को आज लाथ मिलने वाला है.

कर्क राशि- आज के दिन घर-परिवार से मजबूती और भावनात्मक सहारा मिलेगा. स्वास्थ्य में थकान या कमजोरी महसूस हो सकती है. किसी पुराने समस्या का समाधान मिल सकता है.

सिंह राशि- आज ऑफिस में आपकी मेहनत को तारीफ मिल सकती है. आपके रुके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं. किसी भी काम में आपको मिहनत और लगन से लाभ मिलेगा.

कन्या राशि- किसी जरूरी दस्तावेज का काम आज पूरा हो सकता है. संपत्ति से जुड़े मामले में फायदा मिलने की उम्मिद है. काम में स्थिरता और प्रगति दोनों दिखेंगी.

तुला राशि- किसी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है या बाहर जाने का मौका मिलेगा. मेहनत का फल सीधे-सीधे मिलता दिखेगा. पैसा आएगा, लेकिन खर्च भी बढ़ सकता है इसलिए संतुलन जरूरी है.

वृश्चिक राशि- टीमवर्क में आपका प्रदर्शन मज़बूत रहेगा. बातचीत में संतुलन रखें. कोई नया आइडिया दिमाग में आएगा जो आगे चलकर बड़ा फायदा दे सकता है.

धनु राशि- काम-काज में सुधार की शुरुआत होगी और मन में हौसला बढ़ेगा. शांति और हल्केपन का अहसास बना रहेगा. जीवनसाथी या पार्टनर से सहयोग मिलेगा.

मकर राशि- आज आपके पैसे की स्थिति स्थिर रहेगी. किसी पुराने मामले पर दोबारा ध्यान देने से लाभ मिलेगा. काम में फोकस बढ़ेगा और आप चीजों को गहराई से समझेंगे.

कुंभ राशि- किसी नए काम या योजना को शुरू करने का सही समय है. मन खुला रहेगा, जिससे आप बेहतर फैसले ले सकेंगे. आपके अंदर नई ऊर्जा और नई सोच उत्पन्न होगी.

मीन राशि- किसी बात को लेकर ज्यादा सोचने से बचें. आपकी क्रिएटिविटी अपनी जगह मजबूत रहेगी. मन थोड़ा भटका हुआ रहेगा.