मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के सीतामढ़ी क्षेत्र की एक बस्ती कुंज नगर में नशेड़ियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. एक युवक से पुरानी रंजिश के कारण ये नशेड़ी युवक के घर घुस गए और जमकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की. लाठी-डंडे और धारदार हथियार से किए गए हमले में 26 वर्षीय कृष्णा यादव नामक युवक की मौत हो गई. वहीं उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक कृष्णा यादव के छोटे भाई विक्की यादव ने बताया की मोती सागर पारा बस्ती में ही रहने वाले कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया. विवाद के बाद मामला शांत हो गया था. गुरुवार रात उसका भाई ऑटो डील में काम करने के बाद रात लगभग 10 बजे घर पहुंचा. इस दौरान कुछ युवक उसके पीछे-पीछे आ गए, कुछ देर में और युवक आ गए और उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर घरवाले बाहर निकले और देखा कि सभी कृष्णा पर लाठी-डंडा, पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर रहे थे. बीच-बचाव करने परिवार वाले पहुंचे. जिसके बाद युवकों ने उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी.
हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
मृतक के भाई ने बताया कि मारपीट के दौरान उसने 112 और कोतवाली पुलिस को भी फोन किया, लेकिन तब तक युवक मारपीट कर फरार हो चुके थे. जब उसके भाई के साथ मारपीट की जा रही थी इस दौरान उसने आसपास लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन कोई आदमी अपने घर से बाहर नहीं निकला. सब तमाशबीन बनकर देखते रहे. जिसके चलते आज उसके भाई की जान गई है. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना के तत्काल बाद ही मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई. कोतवाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं कुछ घायल हैं. मामले की जांच की जा रही है. कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा.
थाने पहुंचे परिजन और बस्ती के लोग
इस घटना के बाद मृतक के परिजन और बस्तीवासी काफी संख्या में कोतवाली थाना पहुंचे. जहां मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कार्रवाई करने की मांग की गई. कोतवाली थाना प्रभारी ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर माहौल शांत हुआ.
इसे भी पढ़ें :
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक