पंजाब में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द ही राज्य भर में 260 खेल नर्सरी शुरू करेगी. कोचों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान अगले महीने चयनित कोचों को नियुक्ति पत्र देंगे, जिसके बाद ये नर्सरी शुरू हो जाएंगी. इस दौरान क्षेत्र में लोकप्रिय खेलों की नर्सरी भी स्थापित की जाएगी. 2016 से, पंजाब सरकार राष्ट्रीय, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं और ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग में नौकरी प्रदान कर रही है.

यह दावा पंजाब के पूर्व खेल मंत्री और संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा. हमारा प्रयास है कि खेलों के माध्यम से राज्य की प्रतिभा को निखारा जाए.


नई खेल नीति के तहत पंजाब में 1000 खेल नर्सरी स्थापित करने के पहले चरण में 260 नर्सरी की स्थापना की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. हमें पूरा विश्वास है कि खेल जगत में पंजाब फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा प्राप्त करेगा.


गुरमीत सिंह ने यह भी कहा कि पहले की सरकारें भी नौकरियां देती थीं, लेकिन वो चुनाव वाले साल में ही नौकरियां देती थीं. परंतु हमारी सरकार ने सही खेल नीति बनाई है. खेलों के लिए 500 पदों का कैडर बनाया गया है और भर्ती के नियम तय किए गए हैं. अब पंजाब के युवाओं को तनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्हें पहले से ही स्पष्ट होगा कि अगर वे खेलों में कोई पद प्राप्त करते हैं तो उन्हें उसके अनुसार नौकरी मिलेगी. इसके अलावा, नौकरी प्राप्त करने वालों को सरकार द्वारा प्रमोशन और अन्य लाभ भी दिए जाएंगे. इसी के साथ 1000 नर्सरी खोलने की योजना साकार होगी.


गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि ‘खेड़ा वतन पंजाब दीआ’ सीजन 3 की शुरुआत गुरुवार को संगरूर से हो रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले भी सरकारी खेलों का आयोजन किया गया था, लेकिन इनमें सिर्फ 10 से 15 हजार खिलाड़ी ही हिस्सा ले सके. सरकार ऐसे अखबारों का प्रचार करती थी, जिन्हें कोई नहीं पढ़ता था, और खेलों की जानकारी नहीं मिल पाती थी. लेकिन हमारी सरकार ने खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है. पहले सीजन में साढ़े तीन लाख, दूसरे सीजन में चार लाख 65 हजार और इस बार और भी अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.


इस बार तीन नए खेल हुए शामिल


साइक्लिंग, ताइक्वांडो और बेसबॉल को शामिल किया गया है. पहले 65 साल से अधिक उम्र के लोग हिस्सा ले सकते थे, लेकिन इस बार 70 प्लस कैटेगरी भी शुरू की गई है. 40% से अधिक के लिए नकद इनाम भी उपलब्ध होंगे.