योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना पुलिस लाइन के शास्त्रागार से कारतूस चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में केस दर्ज कर कंपनी कमांडर को निलंबित कर दिया है। मुरैना पुलिस लाइन में एसएएफ के शास्त्रागाराें के ताले तोड़कर शुक्रवार-शनिवार की रात चोरी हुई थी। मुरैना एएसपी गोपाल धाकड़ा 200 कारतूस चोरी होना बता रह थे, लेकिन देर रात कोतवाली थाने में जो एफआइआर दर्ज हुई है, उसमें 268 कारतूस चोरी होने का उल्लेख है।

इसमें 5वीं वाहिनी के 9एमएम पिस्टल के 140 कारतूस है। दूसरी वाहिनी के 9 एमएम पिस्टल के 70 कारतूस, एसएलआर रायफल के 58 राउंड (दूसरी वाहिनी के कुल 128 कारतूस) चोरी हुए हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरआई ऑफिस के प्रधान आरक्षक रामलखन दंडोतिया की शिकायत पर अज्ञात चोर पर भारतीय न्यास संहिता की धारा 305(ए) और 331(4) के तहत केस दर्ज किया है। उधर इस मामले में एसएएफ आईजी ने भी कार्रवाई की है। एसएएफ आईजी ने मुरैना एसएएफ के कंपनी कमांडर हरिमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया है। जानकारी राकेश सगर- कमांडेंट, द्वितीय सशस्त्र वाहिनी, ग्वालियर ने दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m