निमिष तिवारी, बागबाहरा। बागबाहरा ब्लॉक के 27 किसानों को वर्ष 2018 में कराये गए फसल बीमा की राशि अब तक प्राप्त नहीं होने का मामला सामने आया है. किसानों से मिली जानकारी के अनुसार सन 2018-19 में एचडीएफसी एग्रो नाम की कंपनी के द्वारा उनकी फसल का बीमा किया गया था। प्रभावित किसानों में भदरसी, बसुलाडबरी, लिटिया दादर, मोहबा और भालुचुवा ग्राम के 27 किसान शामिल हैं जिन्हें आज दिनांक तक उनकी फसल नुकसान की कुल ₹13,91,700/- की बीमा राशि नहीं मिल पाई है।

किसानों ने आगे बताया कि वे पिछले दो साल से अपने फसल नुकसान की बीमा राशि के लिए अलग-अलग सरकारी कार्यालयों के कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें आज तक बीमा राशि नहीं मिल पाई है। किसानों ने यह भी बताया कि दस्तावेजों से स्पष्ट हो रहा है 27 किसानों को फसल बीमा नहीं मिल पाया है जबकि बीमा कंपनी सभी किसानों को फसल बीमा दे दिए जाने की झूठी जानकारी दे रही है।

प्रभावित किसानों ने आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा से मुलाकात की और उनके माध्यम से महासमुंद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बीमा कंपनी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर ब्याज समेत बीमा राशि दिलाने की मांग की है।