27 January 2026 Panchang: मंगलवार यानी 27 जनवरी को माघ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. इस तिथि पर बहुत ही शक्तिशाली भरणी नक्षत्र रहेगा. वहीं शुक्ल योग और ब्रह्म योग के संयोग बन रहे हैं. राहुकाल की बात करें तो यह दोपहर 3.00 से 4.30 तक रहने वाला है. इस दिन 04:44 तक चन्द्रमा मेष उपरांत वृषभ राशि पर संचार करेगा.

दिनांक – 27 जनवरी 2026
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2082 सिद्धार्थी
शक संवत 1947
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर ऋतु
मास – माघ, पक्ष – शुक्ल
तिथि – नवमी
नक्षत्र – भरणी / कृतिका
राशि – मेष / वृषभ
पंचक – नहीं है.
मूल – नहीं है.
सूर्यास्त आज – शाम 5.46
सूर्योदय कल – सुबह 6.45
राहु काल – दोपहर 3.00 से 4.30
कल की तिथि – दशमी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


