शब्बीर अहमद, भोपाल। ओबीसी महासभा ने 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ओबीसी महासभा की मांग है कि 13 फीसदी पद जो होल्ड किये गए है उसे अनहोल्ड किया जाएं। इसके साथ ही जातिगत जनगणना की भी ओबीसी महासभा की तरफ से मांग की गई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के आए युवा भी शामिल हुए।
राजधानी भोपाल में सोमवार को ओबीसी महासभा ने 27 प्रतिशत रिजर्वेशन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। तेज बारिश में भी प्रदर्शनकारी पुलिस से झूमाझटकी करते हुए नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने जवाहर चौक से अपना पैदल मार्च शुरू किया। वे सीएम हाउस का घेराव करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने सभी को रास्ते में ही रोक दिया।
ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा में OBC आरक्षण को लेकर हंगामा: गिरगिट के कटआउट लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, महेश परमार बोले- महाकाल मंदिर में दादागिरी कर अंदर घुस रहे बीजेपी नेता

कांग्रेस का मिला समर्थन
पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी नाराज हो गए और जमकर नारेबाजी की। ओबीसी महासभा के प्रदर्शन को कांग्रेस की तरफ से भी समर्थन मिला। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव समेत कई कांग्रेस के नेता विरोध प्रदर्शन में पहुंचे और ओबीसी महासभा की मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया।
ये भी पढ़ें: ओमपुरी-श्रीदेवी से की सड़कों की तुलना: BJP विधायक का अजीबोगरीब बयान, कहा- सभी सड़कें वाटर पार्क बन गई इसलिए टैक्सी से विधानसभा पहुंचा
ये हैं प्रमुख मांगें
- मध्य प्रदेश में 13 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर लगी रोक को तत्काल हटाया जाए।
- 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को राज्य में पूर्ण रूप से लागू किया जाए।
- केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना शीघ्र कराए जाने की मांग।
- ओबीसी युवाओं को रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में न्यायोचित भागीदारी मिले।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें