नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां बुधवार को 27 हजार 561 मरीज कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 40 लोगों ने दम तोड़ दिया. पॉजिटिविटी रेट भी 26 परसेंट के पार है. इससे पहले एक दिन में 44 लोगों की मौत 10 जून 2021 को दर्ज की गई थी. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 1,05,102 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 26.22 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस साल दूसरी बार एक दिन में एक लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है. विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 14,957 मरीजों को छुट्टी मिली है.
Corona: दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में संक्रमित शवों को दफनाने की जगह खत्म, अन्य कब्रिस्तानों में भेजे गए शव
दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 लाख 17 हजार 716 है, जिनमें से 15,05,031 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं 25,240 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हजार 445 तक पहुंच गई है. अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,363 तक पहुंच गई है. कोविड निगरानी केंद्र में 590 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 39 मरीजों का इलाज हो रहा है. अस्पतालों में 91 कोरोना मरीजों की हालत काफी गंभीर है, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. इनके अलावा 739 मरीजों को ऑक्सीजन थेरेपी दी जा रही है और 618 मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया गया है.
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान ई पास को लेकर आई नई जानकारी
दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली सरकार की ओर से नाइट और वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवाजाही करने के लिए ई पास जारी हुआ है. अब सरकार ने अपने आदेशों में साफ कर दिया है कि 4 जनवरी या उसके बाद जारी हुए सभी ई पास अगले आदेश तक कर्फ्यू के दौरान मान्य होंगे. यानी अब नाइट और वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े कुछ लोगों को ही अपना वैध पहचान पत्र दिखाकर बाहर आने-जाने की छूट होगी. हालांकि जिन लोगों को आपात स्थिति में किसी काम से जाना होगा, तो उन्हें सबसे पहले अपना दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर ई पास के लिए आवेदन देना होगा और डीएम ऑफिस से ही यह ई पास जारी किए जाएंगे.
प्रतिबंध लगाते हैं, तो रोजगार पर बन आती है, न लगाएं तो जिंदगी खतरे में पड़ जाती है: CM केजरीवाल
यह ई-पास उत्पादन इकाई, परिवहन सेवा, भंडारण और जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानों पर काम करने वाले लोगों को ही दिया जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना है. लोग जहां काम करते हैं, उन्हें वहां के पंजीकरण लाइसेंस, जीएसटी नंबर वाले फर्म के लेटर हेड पर लिखकर आवेदन करना है. वेबसाइट पर ई पास के फॉर्म में आपको अपना फोन नंबर, पता और पास की अवधि सहित क्यों पास बनवा रहे हैं, उसकी जानकारी देनी होगी. वहीं अपने पहचान पत्र की जानकारी भी देनी होगी. दरअसल बीते कुछ दिनों पहले ही DDMA की बैठक के बाद ही दिल्ली में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी थी.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
इनके अलावा टीकाकरण की बात करें, तो राजधानी में अब तक 1.16 करोड़ लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं. वहीं 15 से 17 वर्ष की आयु के 3.52 लाख और बीते दो दिन में 41437 लोगों को वैक्सीन की तीसरी यानी एहतियात खुराक दी गई है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें