नई दिल्ली. भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज 27वीं पुण्यतिथि है. उनकी पत्नी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने सुबह वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल की बहन प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा समेत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी वीर भूमि पहुंचे. साथ ही सुशील कुमार शिंदे और लोकसभा में नेता कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

https://twitter.com/RahulGandhi/status/998370308494151680

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर ट्वीट कर उनके आदर्शों को याद किया. राहुल ने ट्वीट में लिखा कि ‘मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत उन लोगों के लिए जेल के समान है, जो इसे लेकर चलते हैं. आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सभी लोगों से प्यार और सम्मान करना सिखाया. एक बेटे का अपने पिता के लिए सबसे मूल्यवान उपहार. राजीव गांधी हम सब आपसे प्यार करते हैं और आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.’

श्रीलंका के तमिल विद्रोहियों ने की थी राजीव की हत्या

बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 21 मई 1991 में लिट्टे उग्रवादियों ने मार दिया था. श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों के संगठन लिट्टे ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया था.राजीव गांधी श्रीपेरम्बदूर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे, तभी उनके पास एक महिला फूलों का हार लेकर आई और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर लोगों के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए. 46 साल के राजीव गांधी भी उस हमले में नहीं बच पाए थे.