सुकमा. छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. कहीं-कहीं थोक में भी कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, तो कहीं किसी स्कूल में कोरोना बम फुट रहा है. वहीं, गादीरास इलाके में राजीव गाँधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित पोटाकेबीन आश्रम के 28 बच्चे सर्दी खांसी बुखार से ग्रसित हैं. जिनको गादीरास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें – CG CORONA BREAKING: CRPF के 21 जवान कोरोना पॉजिटिव, कैंप में मचा हड़कंप, अभी औऱ भी बढ़ सकते हैं आंकड़े 

बता दें कि सुकमा के गादीरास इलाके में पोटाकेबीन आश्रम के 28 बच्चें सर्दी खांसी बुखार से ग्रसित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें गादीरास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें चार बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसकी पुष्टि सीएमएचओ सीबी प्रसाद बनसोड़ ने की है. बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद जिलेभर में स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमले को अलर्ट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – The Burning Truck : दो पहिया वाहन से भरी कंटेनर में लगी आग, देखते ही देखते सड़क में फैली आग … देखें वीडियो

बता दें कि शुक्रवार को सुकमा जिले में 21 सीआरपीएफ जवान सहित 34 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 106 हो गई है. वहीं, यहां कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं, राज्य में शुक्रवार को कुल 2828 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. तो कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 9684 हो गई है.