भोपाल- मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 28 नये संक्रमित मिलने के बाद हडकंप मच गया है.मिली जानकारी के मुताबिक हॉटस्पाट के रुप में चिन्हित किये गये जहांगीराबाद इलाके से 16 संक्रमित मरीज मिले हैं,जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं.एक और हॉटस्पाट क्षेत्र मगलवारा में भी कोरोना के 9 नये मरीज पाये गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दो हॉटस्पाट इलाकों से संक्रमण के कुल 23 मामले आये हैं,जबकि अन्य अलग-अलग इलाकों से पांच लोगों में कोरोना पाजीटिव का केस पाया गया है.आज कुल कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आये हैं,जिनमें एक जमाती और एक जीएमसी का डॉक्टर भी शामिल बताया जा रहा है.जहांगीराबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है,जिनमें एक 8 साल का और एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है.
इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नये मामले आने के बाद शासन और प्रशासनिक हल्के में हडकंप मचा हुआ है. नये मरीजों को जहां अस्पतालों में दाखिल कराया गया है,वहीं इन मरीजों के संपर्क में आने वालों की तलाश शुरु कर दी गई है.साथ ही संक्रमण वाले इलाकों में कोरोना जांच की प्रक्रिया में और तेजी लाने की बात की जा रही है.