संतोष गुप्ता, जशपुर- लूट, हत्या और बलात्कार के आरोपियों को पुलिस ने 28 दिन के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपियों ने 19 मार्च की रात घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ ढोला (30), हसनू खान (52) व एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

सरगुजा आईजी केसी अग्रवाल ने आज रक्षित पुलिस लाईन में प्रेस कान्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. आईजी ने बताया कि आरोपियों ने तपकरा थाना क्षेत्र के केरसई गांव में 19 मार्च की रात केरहई निवासी पुरेन्द्र राम की हत्या करने के बाद उसके मोटर साइकिल को लेकर फरार हो गए थे. वहीं आरोपियों ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार की घटना को भी अंजाम दिए थे. नाबालिग लड़की किसी तरह बलात्कारियों के चंगुल से छुड़ाकर भागने में कामयाब रही.

आरोपियों ने जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के केरसई गांव के 25 साल के मजदूर ईंट भट्टे से काम कर लौट रहे. इस युवक पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. मृतक का नाम पुरेन्दर राम था. जो कि केरसई गांव का रहने वाला है. वहीं उसी समय के आसपास की एक और घटना सामने घटी थी. इसी गांव में बीती रात ही एक युवक और युवती जो साइकिल से अपने गांव कोरंगामाल से केरसई रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. आरोपियों ने दोनों को रास्ते में रोककर नाबालिग लड़के की पिटाई करने लगे. युवक को हमलावर इस तरह पीटते रहे कि वो बेहोश हो गया. साथ ही युवक के साथ आई युवती को अपहरण कर अपने सा ले गए और हवस का शिकार बनाया.

हत्यारे मृतक का मोटर सायकल और मोबाईल भी लूट कर ले गए थे. जिसे पुलिस ने बरामद किया है.आईजी ने बताया कि पत्थलगांव के अपराध धारा 302 में भी आरोपी अजय ने ही घटना को अंजाम दिया था, जिसे उसने स्वीकार किया है. पुलिस आरोपियों को रिमांड मे लेकर और पूछताछ करेगी. पुलिस के मुताबिक कई और मामले सुलझने की संभावना है.