28 January History : भारतीय और विश्व इतिहास में 28 जनवरी की तारीख कई बड़ी घटनाओं से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन  ‘पंजाब केसरी’ यानी  महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की आज जयंती है. साथ ही अमेरिकी अंतरिक्ष यान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त. वहीं पहली बार दुनिया की नजर में अंटार्कटिका आया था. इसके अलावा आज के तारीख पर हुई घटनाओं के बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.

30 नवंबर का इतिहास

इतिहास में 28 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1820 – 28 जनवरी को ही पहली बार अंटार्कटिका का पता लगाया गया था.

1835 – पश्चिम बंगाल में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई.

1860 – ब्रिटेन ने औपचारिक रूप से निकारागुआ को मास्क्विटो तट लौटा दिया.

1865 – महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की आज जयंती है. उन्हें पंजाब का शेर और पंजाब केसरी भी कहा जाता है.

1878 – ‘येल डेली न्यूज़’ अमेरिका में प्रकाशित होने वाला पहला दैनिक समाचारपत्र बना.

अमेरिका के न्यू हेवन में पहला टेलीफोन एक्सचेंज बना.

1899 – सेना के प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष के.एस. करियप्पा का जन्म.

1887 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टॉवर का काम शुरू.

1909 -क्यूबा पर से अमेरिका का नियंत्रण समाप्त हो गया.

1932 – जापानी सेना ने शंघाई (चीन) पर कब्ज़ा किया.

1933 – चौधरी रहमत अली ख़ाँ ने मुस्लिम लीग की मांग के तहत बनने वाले अलग राष्ट्र के लिए पाकिस्तान का नाम सुझाया.

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़े भारतीय मुस्लिम और नेशनल मुस्लिम मूवमेंट के संस्थापक रहमत अली चौधरी ने देश में मुस्लिम बहुल राज्यों के संघ का नाम पाकिस्तान सुझाया.

1935 – आइसलैंड गर्भपात को क़ानूनी स्वीकृति देने वाला पहला देश बना.

1939 – आयरिश कवि विलियम बटलर योटस का निधन.

1942 – जर्मनी की सेना ने लीबिया के बेंगाजी पर क़ब्ज़ा किया.

1943 – एडोल्फ़ हिटलर ने जर्मनी के सभी युवकों को फ़ौज में जबरन भर्ती का आदेश दिया.

1945 – अमेरिकी ट्रकों का काफ़िला बर्मा रोड से पहली बार गुजरा.

1950 – न्यायाधीश हीरालाल कानिया ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद सम्भाला.

1961 – एचएमटी घड़ियों की पहली फैक्ट्री की आधारशिला बेंगलुरु में रखी गयी.

1962 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान चांद पर पहुंचने में असफल रहा.

1964 – दक्षिणी रोडेशिया में दंगे भड़के.

1986 – कैप कैनवरल फ़्लोरिडा से उड़ान भरने के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष शटल ‘चैलेंजर’ में विस्फोट हुआ और सभी सात अंतरिक्ष यात्री मारे गए. 25वें अंतरिक्ष यान (51एल)- चैलेंजर 10 में उड़ान भरने के 73 सेकंड बाद ही विस्फोट हो गया.

1992 – अल्ज़ीरिया में तीन दशक तक सत्ता में रहने के बाद ‘नेशनल लिबरेशन फ़्रंट’ ने इस्तीफ़ा दिया.

1997 – चेचेन्या के विद्रोही नेता जनरल असलन मस्कादेपू काकेशियाई गणराज्य के राष्ट्रपति चुने गये.

1998 – ‘राजीव गांधी हत्याकांड’ में 26 अभियुक्तों को मृत्युदंड.

1999 – भारत में पहली बार संरक्षित भ्रूण से मेमने का जन्म.

2000 – अंडर -19 का युवा विश्वकप क्रिकेट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया.

2002 -झारखंड के गुमला ज़िले में बारूदी सुरंग विस्फोट से 9 पुलिसकर्मियों सहित 11 मारे गये. पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन द्वारा एक अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का अपहरण.

2003 – पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले में एक बस और तेल टैंकर में हुई भिड़न्त में 42 मरे व कई घायल हुए.

2005 – पुर्तग़ाल के सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई बम विस्फोट के अभियुक्त अबू सलेम के प्रत्यर्पण की इजाजत दी.

2006 – फ़्रांस की एमेली मास्को ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का महिला एकल ख़िताब जीता.

2008-निजी क्षेत्र की कंपनी ‘जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड’ का लाभ बढ़ा. थाइलैंड की संसद ने दक्षिण पंथी समक सुंदरावेज को देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया.

2010– बंगलादेश के पूर्व राष्ट्रपति मुजीबुर्रहमान के 5 हत्यारों को फ़ांसी पर लटकाया गया.

2013 – जॉन कैरी अमेरिका के विदेश मंत्री बने.