चंडीगढ़। पंजाब में साइबर क्राइम को रोकने के लिए बड़ी पहल की गई है। इसके अनुसार नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की शुरुआत की गई है। भगवंत मान ने 28 पुलिस जिलों समेत तीन कमिश्नरेटों में 28 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन जल्द स्थापित करने को हरी झंडी दे दी है।

मुख्यमंत्री ने स्टेट साइबर क्राइम डिवीजन में डिजिटल जांच प्रशिक्षण और विश्लेषण केंद्र (डीआइटीएसी लैब) और जिला स्तर पर साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन और टेक्निकल स्पोर्ट यूनिट्स को अपग्रेड करने के लिए 30 करोड़ रुपये के फंड भी मंजूर किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया की पंजाब में बढ़ रहे लगातार साइबर क्राइम को रोकने के लिए अब सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से हर आए दिन होते। इससे साइबर साइबर क्राइम की घटना में अंकुश तो लगेगा ही और साथी कई पुराने मामलों पर भी पुलिस को आसानी से सफलता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन अति-आधुनिक टेक्नोलाजी से लैस होंगे और स्टाफ में डिजिटल फोरेंसिक और साइबर क्राइम जांच में माहिर उच्च प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

यह पुलिस स्टेशन संबंधित जिलों के एसएसपी/सीपी की निगरानी में काम करेंगे और अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (एडीजीपी) साइबर क्राइम द्वारा समूची निगरानी में काम करेंगे। फिलहाल, राज्य में एक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कार्यशील है।