कुंदन कुमार, पटना. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानियों को खोज-खोज कर उन्हें उनके देश वापस भेजने का आदेश जारी किया है. पटना जिले में भी फिलहाल 28 पाकिस्तानी महिलाएं रह रही हैं, सभी लोग टर्म वीजा पर यहां हैं, इनमें से तीन पाकिस्तानी महिलाओं ने भारतीय नागरिकता के लिए अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है. वही एक महिला के खिलाफ पीरबहोर थाने में साल 2002 से ही केस दर्ज है. इस मामले में महिला जमानत पर है और केस ट्रायल में है.

पटना में सभी 28 पाकिस्तानी महिलाएं

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने बताया कि, पाकिस्तानी नागरिक में एक भी पुरुष पटना जिला में नहीं है. सभी 28 महिलाएं हैं. यह महिलाएं विभिन्न कार्यों से पटना आई थी. बाद में वीजा की अवधि बढ़ा दी गई थी. इसमें कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने यहां शादी भी कर ली है. वहीं कुछ की बहन और कुछ के भाई की यहां शादी हुई है. यह महिलाएं हर साल अपना वीजा रिनुअल कराती है.

उन्होंने बताया कि यह पाकिस्तान महिलाएं पीर बोहर के सब्जी बाग शास्त्री नगर के समन पूरा और फुलवारी शरीफ इलाके में रह रही हैं. वरीय अधिकारी के आदेश मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने महिलाओं की खोज की और तब जाकर के इन महिलाओं का डिटेल्स पता चला है.

आदेश मिलने पर होगी अगली कार्रवाई

एसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने बताया कि, पटना जिले में रह रही पाकिस्तानी महिलाओं पर निगरानी रखने के लिए स्थानीय थाना को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि गृह विभाग या स्पेशल ब्रांच से निर्देश मिलने के बाद अब कोई कार्रवाई की जाएगी. अब तक कोई आदेश नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में SDM पर हुआ जानलेवा हमला, सरकारी मोबाइल भी छिनने का प्रयास, पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी को किया गिरफ्तार