बलौदाबाजार। कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में बलौदाबाजार जिले से राहत भरी खबर आ रही है। गुरुवार को 28 संक्रमित मरीज कोरोना को हराकर जिला कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज पहली बार एक साथ जिला कोविड हॉस्पिटल से 28 मरीज स्वस्थ होकर उन्हें वापस घर भेज दिया गया हैं। आज 28 मरीजों 10 महिला,17 पुरुष सहित 1बच्ची शामिल हैं। इसमें 18 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम धाराशिव से 10 लवन नगर से हैं।
एहितयात के तौर पर सभी मरीज अभी होम क्वारेंटाइन में ही रहैंगे। साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग के लिस्ट के अनुसार अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 226, एक्टिव मरीज की सँख्या 76 एवं डिस्चार्ज मरीज की संख्या 150 हो गयी है। जिसमें जिला कोविड हॉस्पिटल में 24 एवं रायपुर के विभिन्न हॉस्पिटल में 52 मरीजों का ईलाज जारी हैं। सभी मरीजो का इलाज डॉ शैलेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में किया इसके लिए डॉ खेमराज ने जिला कोविड हॉस्पिटल की पूरी टीम को शुभकामनाएं दिये।
इस मौके पर आज जिला कलेक्टर सुनिल कुमार जैन ने सभी डिस्चार्ज हुए मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपने गाँवो में सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क पहनने के नियमों अनिवार्य रूप से पालन करे एवं साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करें।आप के सुरक्षा से आप का का घर सुरक्षित होता है। घर से गाँव एवं गाँव से जिला। इस कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई हम सब को मिलकर लड़ना है। इसलिए आप सभी का सहयोग भी अनिवार्य है। इसके साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व ,पंचायत,शिक्षा सहित,पुलिस प्रशासन एवं अन्य सभी सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों को भी अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दिए है।