286 runs in one Ball: 1 गेंद पर 286 रन भी बने हैं. क्रिकेट इतिहास की इस घटना ने सभी को चौंका दिया था. जब-जब इस रिकॉर्ड की चर्चा होती है तो सुनने और जानने वाले फैंस हैरान रह जाते हैं.

286 runs in one Ball: क्रिकेट के बारे में कहा जाता है कि यह अनिश्चितताओं का खेल है. इस खेल को यह नाम यूं ही नहीं मिला, इतिहास में कुछ ऐसे कमाल हुए हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल है. क्रिकेट में कब क्या हो जाए ये कहा नहीं जा सकता. आज से ठीक 130 साल पहले एक ऐसा ही अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, जिसे जानकर लोग चौंक जाते हैं.

 दरअसल, अगर आपसे कहा जाए कि क्रिकेट की एक बॉल पर अधिकतम कितने रन बन सकते हैं? अधिकतर लोग इसका जवाब देंगे कि 6 रन बनते हैं. अगर नो बॉल हुई तो संख्या ज्यादा हो सकती है, लेकिन कहा जाए कि एक गेंद पर 286 रन बन चुके हैं…ये बात आपको चौंका सकती है, लेकिन दावा किया जाता है कि ऐसा असल में हुआ है. चलिए विस्तार से जानते हैं…

ऑस्ट्रेलिया में हुआ था ये कमाल (286 runs in one Ball)

जनवरी 1894 में लंदन से छपने वाले अखबार ‘पाल-माल गजट’ में एक रिपोर्ट छपी थी. जिसमें 1 गेंद पर 286 रनों के रिकॉर्ड के बारे में बताया गया था. रिपोर्ट् के अनुसार, 1865 में ऑस्ट्रेलिया में डोमेस्टिक मैच के दौरान विक्टोरिया और स्क्रैच XI की टीम के बीच मैच हुआ, जिसमें एक बॉल पर 286 रन बन गे थे. आखिर ये कैसे हुआ था. नीचे पढ़िए…

पेड़ पर फंस गई थीं बॉल

इस मुकाबले में विक्टोरिया के बल्लेबाज ने इतना जोरदार शॉट लगाया कि गेंद जाकर पेड़ पर लटक गई थी. फिर क्या था बल्लेबाजों ने रन दौड़ना शुरू किया. जब तक बॉल पेड़ पर रही तो बैटर्स रन दौड़ते रहे और उन्होंने कुल 286 रन बटोर लिये. बल्लेबाजों को लगातार रन लेते देख विरोधी टीम के खिलाड़ियों ने अंपायर से अपील की, लेकिन कुछ लाभ नहीं मिला.

कैसे बन गए 286 रन

अंपायर ने गेंद को वापस लाने के लिए पेड़ काटने तक को कह दिया, जो जल्दी संभव नहीं था. कड़ी मशक्कत के बाद गेंद को बंदूक से गोली मारकर नीचे गिराया गया. इधर बल्लेबाजों ने तब तक करीब 6 किलोमीटर दौड़कर 286 रन पूरे किए थे. जिस वक्त यह कमाल हुआ उस वक्त एक गेंद पर मैक्सिमम रन दौड़ने की लिमिट तय नहीं थी. इसलिए बल्लेबाजों ने इस मौका का फायदा उठा लिया. फिर नियमों में बदलाव हुआ कि 1 गेंद पर अधिकतम बल्लेबाज 3 रन ही दौड़ सकता है.

कहां से सामने आई थी ये खबर?

इस खबर का इकलौता सोर्स अंग्रेजी अखबार Pall Mall Gazette था, जिसमें यह खबर छपी थी. इस घटना को उस वक्त कैमरे में भी कैद नहीं किया गया था. जिसके बाद दूसरे देशों के न्यूज पेपर ने भी इस खबर को छापा. इसलिए इस पर लोग यकीन कर सकते हैं. क्रिकेट का ये अजूबा जो भी जानता है हैरान रह जाता है.