नालंदा। जिले के रहुई प्रखंड स्थित पैठना टोल प्लाजा के पास मद्य निषेध विभाग और वेना थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में टीम ने 2880 लीटर प्रतिबंधित स्पिरिट जब्त की है। साथ ही एक पिकअप वाहन को भी बरामद किया गया है, जिसमें स्पिरिट की यह अवैध खेप पानी की बोतलों के कार्टन में छिपाकर लाई जा रही थी।

भारी मात्रा में मिली प्रतिबंधित स्पिरिट

पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई की अगुवाई सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने की। उन्होंने जानकारी दी कि मद्य निषेध इकाई को सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में प्रतिबंधित स्पिरिट अवैध रूप से ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस की मदद से टोल प्लाजा पर जांच अभियान चलाया गया।

240 कार्टन बरामद किए गए

जांच के दौरान पिकअप वाहन से कुल 240 कार्टन बरामद किए गए। इनमें से 35 कार्टन में सामान्य पानी की बोतलें थीं, जो इस तस्करी को छुपाने के लिए सामने रखी गई थीं। लेकिन जैसे ही कार्टनों की जांच गहराई से की गई, बाकी 205 कार्टन में एक-एक लीटर की स्पिरिट से भरी बोतलें पाई गईं। इस प्रकार कुल 2880 लीटर प्रतिबंधित स्पिरिट को बरामद किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ

मद्य निषेध विभाग की यह कार्रवाई राज्य सरकार की शराबबंदी नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में ऐसे तस्करों के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा। फिलहाल, गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।