देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय से राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखण्ड के दल को फ्लैग ऑफ कर नई दिल्ली के लिए रवाना किया। इस अवसर पर युवा उत्सव में भाग लेने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान सीएन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के युवा परिश्रम और समर्पण से विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे हैं। राष्ट्रीय युवा उत्सव जैसे विभिन्न आयोजनों से युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार होता है, जो उनके विकास और देश के समग्र उत्थान के लिए महत्वपूर्ण है।
युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलना चाहिए
सीएम धामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर हर साल राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस महोत्सव के जरिए देश के युवाओं को प्राचीन संस्कृति के बारे में बताया जाता है। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलना चाहिए। उन्होंने बहुत कम उम्र वो सब कुछ हासिल कर लिया जो लोग जीवन भर में हासिल नहीं कर पाते।
बता दें कि 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक राजधानी दिल्ली में होगा। जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई है। इस आयोजन में देश के अलग-अलग राज्यों से आए युवा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में 15 से 29 साल के लगभग साढ़े सात हजार युवा भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य में देश के युवा प्रतिभाओं को एक उपयुक्त मंच प्रदान करना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें