रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनलॉक-1 में ढील देने के बाद कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में देर रात 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कुल केस 1240 हो गए है, जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 884 हो गई है.
कल देर रात मिले 29 नए कोरोना संक्रमितों में जांजगीर से 26, सरगुजा 2, जशपुर से 1 मरीज शामिल है. इसके अलावा जशपुर से 4 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है.
जिले में फूटा कोरोना बम
जांजगीर जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. एक ही दिन में 26 नए मामले सामने आए है. जिले के पामगढ़, अकलतरा, जैजैपुर, सक्ती, बम्हनीडीह के अलग-अलग क्षेत्रों से 19 पुरुष और 7 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एक्टिव केस 884
बता दें कि प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1240 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 884 हो गई है. जिनमें 351 डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं 5 की मौत हो गई है.