Modi Minister List: मोदी सरकार 3.0 (Modi government 3.0) में हर वर्ग (सभी जाति) का खास ख्याल रखा गया है। हर वर्ग को साधकर सोशल इंजीनियरिंग को मोदी ने भरपूर साधने की कोशिश की है। मोदी सरकार 3.0 में 29 OBC, 28 जनरल, 10 SC, 5 ST वर्ग से मंत्री बनाया गया है।

PM Modi four villains: पीएम मोदी अपने इन खलनायकों को कभी नहीं भूल पाएंगे

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए 9 जून को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा व नीली जैकेट पहने 73 वर्षीय मोदी ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली। जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के बाद मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। मोदी के साथ-साथ 71 और सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसमें से 30 ने कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। पीएम के अलावा 60 मंत्री भाजपा और 11 अन्य दलों के हैं।

7 women minister: ये 7 महिलाएं मोदी मंत्रिमंडल में बनीं मंत्री, जानें लिस्ट में कौन-कौन

वहीं मोदी सरकार 3.0 में हर वर्ग का खास ख्याल रखा गया है। हर वर्ग को साधकर सोशल इंजीनियरिंग को मोदी ने भरपूर साधने की कोशिश की है। कोई भी वर्ग नाराज न हो जाए, इसका विशेष धयान रखा गया है। मोदी सरकार 3.0 में ओबीसी वर्ग से 29 मंत्री बनाए गए हैं। वहीं सामान्य वर्ग से 28 और अनुसूचित जाति से 10 और अनुसूचित जनजाति से 5 सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। साथ ही सात महिलाओं समेत 33 नए चेहरे को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

Modi Cabinet की आज शाम होगी पहली बैठक, Modi 3.0 में 33 नए चेहरे को मिला है मौका

मोदी 3.0 सरकार में ओबीसी से 27 और एसईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) से दो, कुल 29 मंत्री इस वर्ग से बनाए गए हैं। गौरतलब है कि एसईबीसी, ओबीसी का ही एक उपवर्ग होता है। ओबीसी-ईबीसी के बाद सामान्य वर्ग का नंबर आता है। बीजेपी का कोर वोटर माने जाने वाले सामान्य वर्ग से 28, अनुसूचित जाति (एससी) से 10 और अनुसूचित जनजाति वर्ग से मोदी सरकार में पांच मंत्री बनाए गए हैं. एक मंत्री इसाई समुदाय से भी बनाया गया है।

Narendra Modi Cabinet: मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला राज्यमंत्री का दर्जा, देखें पूरी लिस्ट

आठ मंत्री ब्राह्मण और तीन राजपूत मंत्री बने

मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल के जरिए बीजेपी ने जातीय गणित को विशेष रूप से साधा है। बीजेपी का कोर वोटर माने जाने वाले सामान्य वर्ग से 28 मंत्री बनाए गए हैं। जातीय आधार पर देखें तो आठ ब्राह्मणों और तीन राजपूत नेताओं को मंत्री बनाया गया है। भूमिहार, यादव, जाट, कुर्मी, मराठा, वोक्कालिगा वर्ग से मोदी सरकार में दो-दो मंत्री हैं।

Modi New Cabinet: अनुराग ठाकुर-स्मृति ईरानी और मीनाक्षी लेखी समेत इन 20 मंत्रियों की ‘मोदी 3.0’ से हुई छुट्टी, अब कहलाएंगे पूर्व मंत्री

दो मंत्री सिख समुदाय समेत निषाद, लोध जाति और महादलित को भी मिला मौका

दो मंत्री सिख समुदाय से भी हैं जिनमें जाट और पंजाबी खत्री शामिल हैं। कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समाज के साथ ही निषाद, लोध जाति और महादलित वर्ग से भी एक चेहरे को मंत्री बनाया गया है। पश्चिम बंगाल के प्रभावशाली मतुआ समाज के साथ ही अहीर, गुर्जर, खटिक, बनिया वर्ग से भी एक-एक नेता मंत्रिमंडल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

Ram Mohan Naidu: मोदी 3.0 कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री, जानिए कौन हैं TDP सांसद राम मोहन नायडू? मिल चुका है संसद रत्न पुरस्कार  

यूपी से 10 और बिहार से 8 मंत्री बनें

राज्यों के लिहाज से देखें तो सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से पीएम मोदी समेत सबसे अधिक 10 मंत्री हैं। राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, कमलेश पासवान, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, कीर्तिवर्धन सिंह के साथ ही आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल को भी मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बनाया गया हैष। कैबिनेट बर्थ के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है। बिहार को मोदी मंत्रिमंडल में आठ मंत्री पद मिले हैं। बीजेपी के चार नेताओं- गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी के साथ ही जेडीयू कोटे से ललन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर मंत्री बनाए गए हैं। एलजेपी के कोटे से चिराग पासवान और हम पार्टी के कोटे से जीतनराम मांझी भी मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बनाए गए हैं।

Rahul Gandhi कब बनेंगे प्रधानमंत्री? राहुल के राजयोग पर ज्योतिषियों ने जो भविष्यवाणी की उसे जानकर उनके चाहने वालों को लगेगा ‘जोर का झटका’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H