बदायूं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई और आजमगढ़ से  सांसद धर्मेंद्र यादव को बड़ी राहत मिली है. बदायूं एमपी एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को धमेंद्र यादव समेत सभी 29 लोगों को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बरी कर दिया है.

बता दें कि सिविल जज सीनियर डिजीवन लीलू सिंह की कोर्ट में आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत 29 लोगों के खिलाफ चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला चल रहा था. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान सदर एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING: पेपर लीक मामले में विधायक बेदीराम को STF ने किया गिरफ्तार!

मामला सिविल जज सीनियर डिजीवन लीलू सिंह की एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन था. मुकदमे में आरोप था कि चुनाव के समय शहर के एक लॉन में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को बुलाया गया था और प्रलोभन देकर मत हासिल करने का प्रयास किया जा रहा था.

पुलिस ने इसी आरोप के तहत धमेंद्र यादव समेत 29 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. आरोप संशोधन होने के बाद पत्रावली बहस में लग गई थी. इसमें अभियोजन पक्ष ने अपनी बहस पूरी कर दी थी. शुक्रवार को बचाव पक्ष ने बहस की जिसे सुनने के बाद न्यायाधीश ने सांसद धर्मेंद्र यादव समेत सभी को निर्दोष करार देते हुए बरी करने का आदेश दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक