महासमुंद। महासमुंद पुलिस को हत्या के मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को दुर्ग और मध्यप्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार किया है.
मामला 15 साल पुराना है 2003 में भीमखोज में रहने वाली जनजाती के लोगों ने उठाई गिरी की एक घटना को अंजाम दिया था. उठाईगिरी की वारदात के बाद पैसे बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया था. विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि इसमें 3 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए थे. वारदात के बाद पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को पहले भी गिरफ्तार किया था.
आज जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें से आजीवन कारावास काट रहे 1 आरोपी दिनेश बेलदार 12 साल की सजा काटने के बाद बीमारी के बहाने मेकाहारा अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. महासमुंद एसपी संतोष सिंह ने बताया कि इन आरोपियों को दुर्ग और मध्यप्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार किया था. ये आरोपी अपना नाम और पहचान बदलकर वहां छिपकर रह रहे थे. उनके अनुसार 15 साल का लंबा वक्त गुजर जाने की वजह से आरोपियों को पहचानना भी मुश्किल हो गया था.