बठिंडा, पंजाब। पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने रविवार को बठिंडा शहर से जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लवप्रीत सिंह, हिम्मतवीर सिंह गिल और बलकरण से पुलिस ने दो .30-कैलिबर पिस्तौल, दो .32-कैलिबर पिस्तौल, 20 कारतूस और एक सफेद आई20 कार जब्त की. पुलिस इनकी काफी समय से तलाश कर रही थी.
आरोपियों से 4 पिस्तौल, 20 कारतूस और कार बरामद
आरोपियों की पहचान श्री मुक्तसर साहिब के ग्राम चारेवां निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ सचिन, श्री मुक्तसर साहिब के गांव झोरार के हिम्मतवीर सिंह गिल और श्री मुक्तसर साहिब के गांव चक दुखे वाला के बलकरण उर्फ विक्की के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 पिस्तौल, 20 कारतूस और एक सफेद आई 20 कार भी बरामद की है. गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने हाल ही में गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए डीजीपी पंजाब वीके भावरा की देखरेख में एडीजीपी प्रमोद बान की अध्यक्षता में एजीटीएफ का गठन किया है.
साजिश को किया गया नाकाम
इस कामयाबी को लेकर डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से इन 3 गिरफ्तारियों से मालवे के प्रसिद्ध कारोबारी पर होने वाले हमले की साजिश टल गई है. उन्होंने कहा कि सचिन और हिम्मतवीर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे. वे दूसरे राज्यों से हथियार खरीदते थे और टारगेट किलिंग के लिए अपने सहयोगियों को देते थे.
बीजेपी का बड़ा आरोप, ‘पंजाब में AAP की सरकार बनने के बाद आत्महत्या कर चुके 20 किसान’
डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जी जानकारी
डीआईजी भुल्लर ने कहा कि कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के फरार गैंगस्टरों को ठिकाने मुहैया करा रहे थे. उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक वांछित गैंगस्टर शाहरुख को गिरफ्तार किया है, जिसे सचिन और उसके साथियों ने पंजाब में ठिकाना मुहैया कराया था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक