हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी पुलिस ने शराब तस्करी और नकबजनी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये आरोपी रायपुर में शराब की तस्करी करने के साथ ही नकबजनी करने की योजना तैयार कर रहे थे. इनके कब्जे से 2 पेटी अंग्रेजी शराब, लोहे का पाईप, लोहे का राॅड, कटर, ब्लेड, रस्सी और कार भी बरामद किया है. सायबर सेल और थाना पंडरी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है.
पुलिस ने आरोपी विजय प्रसाद मालवीय उर्फ राजा बुंदेल (36 वर्ष), अब्दुल सोहेल उर्फ शाबू पठान (20 वर्ष) और शहजाद अली उर्फ बंटी (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं. आरोपी अब्दुल सोहेल और विजय प्रसाद मालवीय नागपुर क्षेत्र में 20 लाख रूपये की नकबजनी की घटना देकर फरार चल रहा था. अब्दुल के खिलाफ नागपुर में अपहरण और लूट के 6 मामलों सहित कई अपराध दर्ज है. विजय प्रसाद के विरूद्ध नागपुर में हत्या सहित लूट के 7 मामले दर्ज है.
पंडरी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मोवा ओव्हर ब्रीज के नीचे दलदल सिवनी के पास तीनों को 2 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है. तीनों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. रायपुर शहर के आउटर क्षेत्रों में नकबजनी/चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे. आरोपी अब्दुल सोहेल नागपुर के गढ़चिरोली, चंदरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में शराब की तस्करी भी करता है.