सोहराब आलम, मोतिहारी. जिला पुलिस ने नगर पंचायत अरेराज के नाम पर अवैध वसूली करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से नगर पंचायत के नाम का रसीद बरामद हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस ने रेड कर ये कार्रवाई की है.
नशे में धूत थे तीनों आरोपी
दरअसल एसपी को अवैध वसूली का एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया था. अवैध वसूली करते हुए पकड़े गए तीनों युवक नशे में धूत थे. फिलहाल अरेराज पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपियों में अरेराज शर्मा टोला निवासी झापस शर्मा का पुत्र रामचन्द्र कुमार शर्मा, वकील शर्मा का पुत्र रत्नेश शर्मा और चंडी स्थान गोविन्दगंज के रंगलाल राउत का पुत्र गोपी कुमार शामिल है.
ये भी पढ़ें- 1 कारबाइन, 4 देशी कट्टा और 9 मैगजीन, सहरसा में बंद मकान से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, तस्कर फरार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें