हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर मॉब लिंचिंग कांड में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में एक और आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने घटना के विरोध में कोतवाली में प्रदर्शन करने वाले 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक मारपीट करने वाले 3 आरोपी विवेक व्यास, राकेश पवार, राजेश भटनागर में से दो लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है एक आरोपी की तलाश जारी है। वीडियो के आधार पर और भी आरोपियों को बढ़ाया जा सकता है।

आपको बता दें इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में एक विशेष समुदाय का युवक चूड़ी बेचने पहुंचा था। वहां उसका नाम पूछने के बाद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। युवक ने कोतवाली थाना में शिकायत की कि उसके पास मौजूद 10 हजार रुपये, आधार कार्ड, सहित अन्य दस्तावेज और 25 हजार की चूड़ियों को आरोपियों ने लूट लिया। पीड़ित युवक ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उसके साथ धार्मिक गाली गलौच भी की।

इसे भी पढ़ें ः इंदौर में मॉब लिंचिंग, चूड़ी बेचने वाले युवक की भीड़ ने की पिटाई, समुदाय विशेष के लोगों ने थाने का किया घेराव, आरोपियों पर 14 धाराओं में केस दर्ज, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

आरोपियों ने इस घटना क्रम का वीडियो भी बनवाया और उसे सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी करा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की। मामले में पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 14 धाराएं लगाकर अपराध पंजीबद्ध किया था।

सेंट्रल कोतवाली थाने पर देर रात भीड़ इकट्ठा होने के मामले में पुलिस ने 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें से 3 लोग नामजद बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, MP के गृहमंत्री ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह, बीजेपी ने सोनिया और राहुल से मांगा जवाब