मनोज उपाध्याय, ग्वालियर। स्वतंत्रता दिवस पर ड्राई डे घोषित होता है. शराब बेचना प्रतिबंधित होता है. बावजूद इसके मुनाफाखोर और माफिया राष्ट्रीय पर्व पर भी नीयत में बदलाव नहीं लाते. आबकारी विभाग ने ग्वालियर में तीन ठिकानों से बड़ी मात्रा में देशी विदेशी शराब पकड़ी है. छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें ः स्वतंत्रता दिवस पर BJP ने किया ‘राष्ट्रीय ध्वज’ का अपमान, कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा- 2 कार्यालयों पर लगाया ‘तिरंगे’ से ऊपर पार्टी का झंडा

दरअसल, ग्वालियर आबकारी विभाग ने आज 15 अगस्त ड्राई डे पर चोरी छिपे बिक रही शराब के ठिकाने पर छापा मार कर 13 पेटी देशी विदेशी शराब पकड़ी है. आबकारी विभाग कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद आबकारी उपायुक्त और सहायक आबकारी आयुक्त शहर में निरीक्षण पर निकले थे. जहां माधवगंज थाना क्षेत्र के लाला का बाजार से जा रहे थे तभी एक व्यक्ति के हाथ में शराब देखकर रुक गए. ड्राई डे पर शराब बिकते देख अधिकारी चौंक गए.  उन्होंने शराब ले जा रहे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने वो ठिकाना बताया जहां से वो शराब लाया था.

इसे भी पढ़ें ः अनियंत्रित होकर कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, आधा दर्जन घायल

ठिकाना पता चलते ही आबकारी टीम ने लाला के बाजार में दो घरों पर छापा मारा. जहां एक घर से 6 पेटी देशी शराब और दूसरे घर से 7 पेटी देशी विदेशी शराब बरामद हुई. जबकि एक अन्य ठिकाने से महिल के कब्जे से देशी शराब मिली है. आबकारी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछ्ताछ के बाद आबकारी टीम ने बताया कि ये लम्बे समय से चोरी छिपे अवैध रूप से शराब बेच रहे थे. ये होशियारी से अवैध शराब का धंधा कर रहे थे, इसलिए पकड़ में नहीं आ रहे थे. आबकारी विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें ः मंत्री प्रेमसिंह पटेल नहीं कर पाए ध्वजारोहण, सीने में दर्द के बाद किया गया निजी अस्पताल में भर्ती, एयरलिफ्ट की तैयारी