नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट की लांजी पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 ट्रक सहित 39 मवेशियों को जब्त किया है। इसके साथ ही मामले में 4 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार किया है। वहीं एक फरार है। जिसकी तलाशी की जा रही है। इन आरोपियों में 3 आरोपी ग्राम दिघोरी से हैं तो एक मुख्य आरोपी नागपुर से है।

जबलपुर में नाबालिक से गैंगरेप: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पीड़िता की दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर किया रेप

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लांजी थाना क्षेत्र के दिघोरी में शिव मंदिर के निकट जंगल में कुछ लोग गोवंश को कत्लखाने ले जा रहे हैं। इस सूचना पर टीम गठित कर दबिश दी गई। जहां मौके पर 2 ट्रक में गौवंश को तस्करी करने हेतु भरा जा रहा था। जिसमें 39 नग मवेशियों को छुड़ाया गया और मौके पर ही 2 ट्रक को जब्त किया गया। वाहन व मवेशियों की कीमत लगभग 47 लाख रुपए है।

‘दुष्कर्म करने वाले मनुष्य नहीं नरपिशाच’, बढ़ते अपराध पर डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान, तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी के बाद MP में जांच की कही बात

गौ-तस्करी में जुड़े 4 आरोपी का नाम सामने आया है। जिसमें 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र के नागपुर से फिरोज कुरैशी, तीन आरोपी ग्राम दिघोरी से जिसमें कार्तिक मडामे, विकेश मडामे, सोपाल मडामे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि, गौ तस्करी को लेकर विवेचना जारी है। इस संबंध में चैन को खंगाला जा रहा है। मामले में नागपुर के एक आरोपी व वाहन का तालूक आया है। इसलिए एसपी के निर्देशन में गंभीरता से जांच हो रही है। आरोपियों के खिलाफ गौ वंश प्रतिशोध अधिनियम, पशु परिवहन अधिनियम व पशु कू्ररता अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट में अपराध दर्ज किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m