शब्बीर अहमद, भोपाल। पुलिसकर्मी को लोन ऐप के माध्यम से ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों को गिफ्तार कर लिया गया है। कॉल सेंटर से वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिसकर्मी को 50 हजार का लोन देकर ब्लैकमेल कर 14 लाख रुपए ऐंठ लिए थे।
लोन ऐप कहां से संचालित हो रहा है और पैसों का ट्रांसफर कहा होता है इसे लेकर जांच चल रही है। कयास लगाए जाए जा रहे हैं कि ये लोन ऐप भी चाइनीज ऐप की तरह ही हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी के जरिए हवाला के पैसों का मामला भी सकता है। दोनों एंगल से क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है।
धमकी देकर वसूले 14 लाख रुपये
भोपाल के एक कांस्टेबल ने लोन एप के जरिए जरूरत पड़ने पर 50 हजार का लोन लिया था। लेकिन कांस्टेबल के लिए ये 50 हजार का लोन अब मुसीबत बन गया है। लोन एप के एजेंट ने पुलिसकर्मी का फोटो को मॉर्फिंग कर अश्लील वीडियो बनाया और फिर पुलिसकर्मी को भेज कर उसे वायरल करने की धमकी देकर धीरे-धीरे 14 लाख रुपए वसूल लिए।
स्टूडेंट्स ने कलेक्टर से मुलाकात कर की छात्रवृत्ति की मांग, सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी
तीनों आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित के परिवार को एजेंटों ने फोन लगाकर ये कहा कि कांस्टेबल को उन्होंने बंधक बनाकर रखा है उन्हें 3 लाख की फिरौती चाहिए। इसके बाद मामला साइबर क्राइम पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की। आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक