चंद्रकांत/बक्सर: जिले में पुलिस ने पुराने हिस्ट्रीशीटर सोनू गुप्ता समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं, ऐसा माना जा रहा है कि यह किसी हत्या अथवा किसी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन इसी बीच पुलिस को इस बात की सूचना मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. 

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार और बुधवार की रात एसपी शुभम आर्य को यह सूचना मिली कि नगर थानांतर्गत गजाधरगंज मोहल्ले में 3 युवक हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं और वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. सूचना तुरंत ही नगर थाने की पुलिस तथा डीआइयू की टीम को दी गई, जिसके बाद नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की और सोनू गुप्ता उसके भाई अमित गुप्ता एवं अंकित राय को पकड़ा गया. उनके पास से एक पिस्तौल तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे के कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ‘देश को गाली दिलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष बने हैं राहुल गांधी’, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- आज उनकी इज्जत…