जालंधर : जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक खुफिया ऑप्रेशन में गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी नैटवर्क का भंडाफोड़ कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 17 हथियार और 33 मैगजीन बरामद किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर 7 दिनों तक चलने वाले ऑप्रेशन में पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए जाल बिछाया था। जिसके, तहत 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी, पहचान कुणाल, गुरलाल और परवेज के रूप में हुई है।
शर्मा ने बताया कि कुणाल फिरोजपुर का रहने वाला है। इसी तरह गुरलाल और परवेज पट्टी के रहने वालेचचेरे भाई हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि हथियारों की आपूर्ति मध्य प्रदेश के इंदौर वासी कुणाल ने की थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार गुरलाल का भाई शरणजीत, जो इस समय जेल में है,
अमरीका स्थित गैंगस्टर गुरदेव गिल और लखबीर सिंह लंडा का करीबी है, जो जबरन वसूली और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लंडा और गिल इस रैकेट के संचालक हैं और इंदौर के कुणाल को हवाला चैनल के माध्यम से हथियार खरीदने के लिए पैसे दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने 32 बोर की 12 पिस्तौल, 5.34 बोर की 5 पिस्तौल, 33 मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हथियार तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में विभिन्न स्थानों से जब्त किए गए थे। ये हथियार मोगा, फिरोजपुर और तरनतारन जिलों में फैले लंडा के साथियों के लिए थे। शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और अन्य विवरण बाद में साझा किया जाएगा।
- MP के इस जिले में किडनी मरीजों की संख्या बढ़ी: 3 साल में 5 गुना बढ़े डायलिसिस कराने वाले मरीज, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
- महाकुंभ के बीच CM ममता ने गंगासागर मेले पर फेंका सियासी पासा, मोदी सरकार से राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग की, बोलीं- कुंभ के लिए करोड़ों और गंगासागर के लिए एक पैसा नहीं…
- गुलाबी सूट, सिर पर सफेद दुपट्टा… वाराणसी पहुंची स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स, महाकुंभ में लगाएंगी आस्था की डुबकी
- 5 खरीदी केन्द्रों में 52.84 लाख की गड़बड़ी, 1704 क्विंटल अतिरिक्त धान बरामद, प्रभारियों के खिलाफ मामला दर्ज
- Odisha News: जंगलों में आग से निपटने में AI तकनीक की मदद लेगा ओडिशा, प्रदेश के वनों में लगाए गए नये टेक्नॉलॉजी के कैमरे