विदेश मंत्रालय ने त्रिपुरा में 3 बांग्लादेशी नागरिकों की मौत के मामले में प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पड़ोसी देश को अंतरराष्ट्रीय सीमा की पवित्रता बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। मंत्रालय ने मृतक बांग्लादेशी नागरिकों को ‘तस्कर’ बताते हुए जानकारी दी कि उन्होंने मवेशी चुराने की कोशिश की थी। वहीं, बांग्लादेश ने इस मामले को जघन्य बताते हुए इसे मानवाधिकार और कानून के शासन का गंभीर उल्लंघन बताया है।
मंत्रालय ने कहा- बांग्लादेश सीमा पर फेंसिंग का समर्थन करे
जायसवाल ने कहा, “भारत सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। बांग्लादेश को सीमा पार अपराधों और तस्करी को रोकने के लिए जहां जरूरी हो, वहां फेंसिंग लगाने का समर्थन करना चाहिए।” मंत्रालय ने आगे बताया कि तीनों मृतकों के शव बांग्लादेश को सौंप दिए गए हैं और पुलिस ने इस मामले में एक FIR भी दर्ज कर ली है। मंत्रालय ने कहा कि तीनों ने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की थी।
विदेश मंत्रालय ने घटना के बारे में और क्या-क्या बताया?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह घटना त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा से लगभग 3 किलोमीटर अंदर हुई। तीन बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा पार कर बिद्याबिल गांव में मवेशी चोरी करने की कोशिश की। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों पर लोहे के हथियारों और चाकुओं से हमला किया, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। ग्रामीणों ने जवाबी कार्रवाई में तीनों तस्करों को पकड़ा, झड़प के दौरान 2 की मौके पर मौत हो गई और तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। तीनों के शव बांग्लादेश को सौंप दिए गए हैं और पुलिस ने मामला दर्ज किया है।”
बांग्लादेश ने घटना की निंदा की
बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “बांग्लादेश की सरकार 15 अक्तूबर को त्रिपुरा में 3 बांग्लादेशी नागरिकों की बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या करने की घटना का कड़ा विरोध और निंदा करती है। इस जघन्य अपराध को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह मानवाधिकारों और कानून के शासन का गंभीर उल्लंघन है। बांग्लादेश सरकार भारत से इस घटना की तत्काल, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करने और पुनरावृत्ति रोकने के लिए गंभीर प्रयास करने का आह्वान करती है।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक