परवेज खान, शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री और गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और पत्नी के चुनावी प्रचार को कांग्रेस ने नौटंकी बताया है। साथ ही कहा कि प्रदेश में 3 बीजेपी है- नाराज, महाराज और शिवराज। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने आगे कहा कि हिंदू संस्कृति में कहावत है कि गर्दिश के समय परिवार साथ रहता ही है। आज महारानी चूल्हे पर रोटी बना रही हैं। इस नाटक-नौटंकी से वोट नहीं मिलता।
नाराज, महाराज और शिवराज
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता तो काम नहीं कर रहा है। बीजेपी में तीन भाजपा हैं, नाराज, महाराज और शिवराज। शिवराज भाजपा और कांग्रेस के साथ है। मूल भाजपा कांग्रेस के साथ है। जो पार्टी हमेशा सिंधिया का विरोध करते रही आज वही सिंधिया उनके ऊपर है। यह उन्हें हजम नहीं हो रहा है। वह घर बैठे हैं जिसके बाद आखिर में उन्हें परिवार को उतारना पड़ा।
BIG BREAKING: पंडोखर धाम में लगी भीषण आग, संतों के लिए बनी कुटीर जलकर खाक
उज्ज्वला योजना फेलियर है महारानी ने साबित कर दिया
उन्होंने आगे कहा कि उज्ज्वला योजना में आने वाला सिलेंडर ले ही नहीं पा रहा। चूल्हे में रोटी बनाकर महारानी ने साबित कर दिया कि यह बीजेपी की बड़ी फेलियर है। सिंधिया के बेटे के चूल्हे के पास बैठकर रोटी खाने के वीडियो को लेकर उनके संस्कार पर सवाल उठाए। जब हम रसोई में जाते हैं तो जूते-चप्पल उतारकर जाते हैं लेकिन वे तो चूल्हे के पास जूते पहनकर रोटी खा रहे हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में दिग्गजों का परिवार अपनों के समर्थन में ताबड़तोड़ प्रचार कर रहा है। वहीं गुना से प्रत्याशी और ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए उनकी पत्नी और उनके बेटे भी क्षेत्र का दौरा कर वोट की अपील कर रहे हैं। महारानी और युवराज का वीडियो भी सामने आया है जहां उन्होंने आदिवासियों के घर पहुंचकर कहीं रोटी बनाई तो कहीं भोजन किया। लेकिन उनके इसी चुनावी प्रचार पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक