विकास कुमार, सहरसा। जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष सर्च अभियान के तहत बनगांव थाना की टीम ने भारी मात्रा में अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामदगी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
गिरफ्तार तस्कर का नाम सत्यम कुमार, विपुल कुमार और अजीत कुमार है।दरअसल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बेलोनो कार और एक पिकअप वैन में अवैध कफ सिरप गोरहो पुल से होकर मनोर पुल की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनोर पुल के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। कुछ ही देर में दोनों वाहन वहां पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे।
13 लाख आंकी गई कीमत
तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोककर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। वाहनों की तलाशी में कुल 435 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद की गई। बरामद कोडीन युक्त कफ सिरफ की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में 3 की मौत, महिला की हालत नाजुक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें