लोकेश साहू,धमतरी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया था. ऐसे में कुछ शरारती लोग अभी भी बेखौफ घूमकर अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने में लगे हुए है. गुटखा, तम्बाकू और सिगरेट का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. एक जिले से दूसरे जिले में जाकर नशे के सामान की खरीद फरोख्त कर रहे हैं. लेकिन पुलिस की टीम भी ऐसे अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने में जुटी हुई है.
धमतरी जिले के नगरी एसडीओपी नितीश ठाकुर के मार्गदर्शन और नगरी थाना प्रभारी नकुल सिंह ठाकुर ने टीम के साथ भारी मात्रा में गुटखा और सिगरेट जब्त किया है. पुलिस के माने तो पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नगरी जंगलपारा वार्ड क्रमांक 6 में दबिश दी गई. जहां मौके पर पहुँचकर पाया कि निर्मल देवांगन अपना दुकान खोलकर गरियाबंद निवासी दो ग्राहक अजीम बेग और सहादत अली को भारी मात्रा में गुटखा, तम्बाकू और सिगरेट बेच रहा था. जिसे पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा.
पुलिस ने आरोपी अजीम बेग के पास से 6 नग प्लास्टिक बोरी और सहादत अली के पास से 3 बोरी बरामद किया गया है. जिसमें गुटखा, सिगरेट और पान मसाला भरा हुआ था. इसके अलावा बिक्री रकम 40 हजार 370 रुपया कैश राशि बरामद कर जब्त किया गया. जब्त किये गए सामान में गुटका वीर पान मसाला 136पैकेट, सिगरेट टोटल कंपनी 10पैकेट, आशिकी गुटका 71पैकेट, राजश्री गुटका 100पैकेट, सागर गुटखा 80 पैकेट, पानराज सुप्रीम 29 पैकेट ,पानराज 65 पैकेट और तम्बाकू 16 पैकेट शामिल है. जिसकी कुल कीमत गुटका बिक्री राशि 40 हजार 370 रुपए सहित 87 हजार 820 बताया गया. पुलिस इस मामले में तीनों आरोपी के खिलाफ धारा 188 भादवि और कोटपा एक्ट धारा 20,21अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.