सक्ती. जिले में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी के कड़े निर्देश के बाद विशेष पुलिस टीम लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते नजर आ रही है. 28 जुलाई को ग्राम सेरो में घर का ताला तोड़कर चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी के सामान खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

ग्राम सेरो में सुरेन्द्र पाल दर्शन पिता स्व. भानुनारायण दर्शन ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति सोने, चांदी के जेवरात व नगदी रकम चोरी कर ले गए. फगुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की. इधर विशेष पुलिस टीम भी लगातार चोरी के मामले में संलिप्त आरोपियों की खोजबीन कर रही थी. सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी.

प्रार्थी के घर लगे सीसीटीवी कैमरा से पुलिस को चोरी में संलिप्त आरोपियों की फोटो मिली और अरोपियों की पहचान की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोयल खान व प्रदीप कुमार बेहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिस पर आरोपियों ने 21 जुलाई को ग्राम किरारी और ग्राम छुछुभांटा एवं 28 जुलाई ग्राम सेरो में लोहे की रॉड से ताला एवं आलमारी को तोड़कर सोने चांदी की जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों ने चोरी के सोने, चांदी के जेवर को पत्थलगाँव, खेमडा, डभरा के ज्वेलर्स दुकानों में बिक्री करना बताया.

आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने वाले नरेन्द्र कुमार साहू, राजेश ज्वेलर्स खेमडा, प्रवीण तायल अग्रवाल उमंग ज्वलेर्स पत्थलगांव, मोहनसिंह प्रान्शु ज्वेलर्स डभरा ज्वेलर्स दुकानदारों से 02 नग सोने का ब्रेसलेट, 29 नग सोने की पत्ती, 04 नग चांदी के चुड़ा, 34 नग चांदी का बिछिया, 20 नग चांदी का पायल, 02 नग चांदी की थाली, 02 नग चांदी की गिलास, 02 नग चांदी का लोटा, 02 नग चांदी का कटोरी, 02 नग चांदी का सिक्का एवं घटना में बाइक को जब्त किया. सामान खरीदने वाले दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया गया.

संदिग्धों की जानकारी थाने में देने की अपील

पुलिस ने बताया, पकड़े गए आरोपी दिन में कपड़े लेकर बेचने के लिए मोहल्ले में घूमा करते थे. साथ ही क्षेत्र में बंद घरों पर भी नजर बनाए रखते थे. मौका मिलते ही घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने ऐसे लोगों से सतर्क रहने और संधिग्धों की जानकारी तत्काल नजदीकी थाने में देने की अपील की है.

आरोपियों को बचाने थाना प्रभारी पर दबाव बनाते रहे नेता

चोरी के सामान खरीदी करने वाले आरोपियों को बचाने जिला मुख्यालय के एक नेता डभरा थाने में सुबह से डेरा डाले बैठे थे. थाना प्रभारी पर अपने पहुंच का धौंस दिखाकर अपने एक आरोपी रिश्तेदार को छुड़वाने लगातार दबाव बनाते रहे. नेताजी खुद को कांग्रेस के बड़े नेता और मंत्री का करीबी बताकर लगातार दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे, मगर थाना प्रभारी पर उनकी दाल नहीं गल सकी. मजबूरन नेता जी को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. वहीं नेताजी के आरोपी को बचाने का प्रयास की खबर तेजी से क्षेत्र में फेल गई, जिसके बाद नेताजी को मजबूरन वहां से जाना पड़ा.