रायपुर. राजधानी पुलिस ने 3 मामलों का खुलासा किया है. माना बस्ती में युवक की हत्या करने वाले 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ढाबे में कर्मचारी से विवाद करने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था. वहीं नशे के कारोबार में अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की गई है. गांजा तस्करी करते पुलिस ने राकेश नागपुरे को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 42 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 13 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है. एक अन्य मामले में 235 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया, तेलीबांधा पुलिस को 9 अगस्त को सूचना मिली थी कि अवंतिविहार स्थित शितला तालाब के पास गांजा बेचने की फिराक में एक युवक घूम रहा है. थाना प्रभारी तेलीबांधा निरीक्षक भावेश गौतम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुखबीर द्वारा बताए चारपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली तो 42 किलो 100 ग्राम गांजा मिला. पुलिस ने गांजा और कार को जब्त कर आरोपी राकेश नागपुरे निवासी सुपेला दुर्ग को गिरफ्तार किया.

एक अन्य मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को 235 शीशी प्रतिबंधित नशीली कोडिन के साथ गिरफ्तार किया है. जब्त सिरप की कीमत 1,15000 रुपए बताई जा रही है. 6 सितंबर को रावणभांठा स्थित रावण मैदान के पास दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने के फिराक में था, जिसे एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट एवं टिकरापारा पुलिस ने धर दबोचा.

पुरानी बस्ती में सेठ के घर मारा छापा
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम योगेश देवांगन एवं रोहित सिंह निवासी दुर्ग का होना बताया. टीम ने दोनों आरोपियों के पास से 120 शीशी प्रतिबंधित नशीली कोडिन सिरप जब्त किया गया. प्रतिबंधित नशीली सिरप के संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कोडिन सिरप को पुरानी बस्ती रायपुर निवासी दीपक सेठ से लाना बताया गया, जिस पर टीम ने दीपक सेठ के घर रेड कार्रवाई की. कमरें की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली कोडिन सिरप रखा होना पाया गया. पूछताछ करने पर दीपक सेठ ने उक्त सिरप को ओडिशा से लाना बताया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा.

ढाबे में कर्मचारी से विवाद किया तो कर दी हत्या
4-5 सितंबर की दरम्यानी रात माना बस्ती में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया, माना बस्ती स्थित आरएस रेस्टाॅरेंट एवं ढ़ाबा में माना बस्ती निवासी विजेन्द्र मारकण्डे उर्फ लल्ला एवं संजय बंजारे नामक व्यक्ति गए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उक्त दोनों व्यक्तियों का रेस्टाॅरेंट के एक कर्मचारी से विवाद एवं मारपीट हो गई थी. इसी बात को लेकर रेस्टाॅरेंट से जुड़े अज्ञात लड़के वाहनों में विजेन्द्र मारकण्डे के घर जाकर उसे घर से बाहर लाया और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गए. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 1 नग चाकू, 2 नग मोबाइल और एक कार जब्त की गई है. प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.

हत्या के ये हैं आरोपी
हत्या के आरोपी नेतई मंडल पिता नरेन्द्र मण्डल माना कैम्प, विभार पिता बेनू विभार निवासी गांधीनगर कालीबाड़ी, अभिषेक सोनी पिता गोपाल सोनी गांधीनगर कालीबाड़ी, संजय ताण्डी पिता स्व. गोवर्धन ताण्डी गांधीनगर कालीबाड़ी, रोहित सागर उर्फ छोटू पिता कीर्तन सागर गांधीनगर कालीबाड़ी, नानक तनेजा पिता स्व. गोपाल दास तनेजा ब्रम्हदेव काॅलोनी लाभांडी रायपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.