सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल अपराधियों की शरणस्थली बन गई है। राजधानी में सेरआम हत्या से लेकर अपहरण तक की वारदात हो रहे हैं। राजधानी भोपाल एक बार फिर आपराधिक वारदातों से थर्रा गई है।
राजधानी में पिछले 24 घंटे में बैक टू बैक 3 बच्चों का अपहरण हुआ है। पिपलानी थाना इलाके से 15 साल के दीपक पाल लापता हो हो गया है। वहीं कमलानगर से 16 साल की पिंकी विश्वकर्मा भी घर से गायब हो गई है। मिसरोद से 16 साल की कविता लापता हो गई है। सभी बच्चों के परिजनों ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस सभी मामलों में अपहरण का मामला दर्ज कर सभी बच्चो की तलाश में जुट गई है।