रायपुर। अंबेडकर में 3 नवजातों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की लीपापोती शुरु हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू ने सफाई देते हुए बच्चों की मौत की वजह आक्सीजन की कमी से नहीं होना बताया है। उन्होंने कहा कि तीनों नवजात पहले से गंभीर हालत में थे उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता लेकर पीएम रिपोर्ट आने के पहले ही इस बात की घोषणा कर दी की बच्चों की मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। उन्होंने दावा किया कि वे इसका सुबूत पेश करेंगे कि बच्चों की मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई।
सुब्रत साहू ने कहा कि जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें से एक बच्चा जुड़वां बच्चों में से एक था। उसका वजन कम था वहीं उसे इन्फैक्शन था । दूसरे बच्चे के लिए उन्होंने बताया कि उसका हार्ट कमजोर था। जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्होंने कहा कि आक्सीजन की सप्लाई में कोई कमी या ब्लॉकेज नहीं था। उन्होंने कहा कि नवजातों के शव की पीएम रिपोर्ट कल शाम तक मिल जाएगी।
सुब्रत साहू ने यह स्वीकार जरुर किया कि सप्लाई होने वाले आक्सीजन का प्रेशर जरुर कम हो गया था। लेकिन उसका बच्चों की मौत से कोई संबंध नहीं है।
आपरेटर रवि चंद्रा को निलंबित करने के पीछे उन्होंने बताया कि वह शराब के नशे में था। काम में लापरवाही की वजह से उसे निलंबित किया गया। और इसी वजह से उसे पुलिस को सौंपा गया।