शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में आज मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया ,जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य 1 बच्चा झुलस गया। इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने की घोषणा की है। साथ ही अंत्येष्टि के लिए 15 हजार की मदद की है।

MP में बरपा आसमानी कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “धार में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। दुर्घटना में घायल हुए एक अन्य बच्चे का आईसीयू में उपचार जारी है। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायल बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। पीड़ित तीनों परिवारों को 15-15 हजार रुपए की राशि अंत्येष्टी सहायता के रूप में एवं चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश जारी कर दिए हैं।”

डॉ. मोहन सरकार ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल: बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन, वन्य प्राणी चिकित्सालय में किया गया भर्ती

घटना धार जिले की अर्जुन कॉलोनी में बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। बारिश से बचने के लिए वो पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद लोग एंबुलेंस की मदद से बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने 11 वर्षीय गणेश, 12 वर्षीय गालियां और 15 वर्षीय पंकज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य एक बच्चे का इलाज जारी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m