अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल/न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के शहडोल रेल्वे फाटक में बिना इंजन के रेल मालगाड़ी के तीन डिब्बे दौड़ पड़े. उस पर सीमेंट लोड था. संभवतः कपलिंग टूट जाने से खाली लाइन में सीमेंट से लोड तीन डिब्बे काफी दूर तक दौड़ गए. कुछ दूर चलने के बाद डिब्बे टेक पाकर रुक गई. घटना के बाद अफरा-तफरी का महौल हो गया. लाइन में काम कर रहे लोग बाल बाल बच गए. बड़ा हादसा होने से टल गया. रेल्वे की‌ लापरवाही सामने देखने को मिली है.

यात्री ट्रेन परिचालन नहीं होने पर किया गया रेल रोको आंदोलन

अनुपपुर जिले के बिजुरी रेल्वे स्टेशन से होकर गुजरने वाली लगभग सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन लॉकडाउन के दौरान पिछले 2 सालों से बंद हैं. जिससे नाराज नगर के लोगों ने रेल्वे संघर्ष समिति के तत्वाधान में बंद यात्री ट्रेनों को दोबारा चलाने के लिए रेल रोको आंदोलन किया है. ओस दौरान बिजुरी से होकर गुजरने वालो मालगाड़ियों को भी रोककर नहीं जाने दिया गया. वही मौके पर पुलिस और रेल्वे के जवान भारी संख्या में मौजूद रहे.  

15 दिन में ट्रेनों का परिचालन शुरू करने मिला आश्वासन

4 घंटे तक आंदोलन चलने के बाद रेलवे प्रशासन के ACM एस. भारतीय के द्वारा आश्वासन दिया गया कि 15 दिवस में ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा. उसके बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया. वही आंदोलनकारियों का कहना था कि 15 दिवस के बाद मांगों पर अमल नहीं किया गया, तो आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा. जिसकी समस्त जवाबदारी रेलवे प्रशासन की होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus