रायपुर. महाराष्ट्र पासिंग कार से बालोद पुलिस को बरामद हुए 3 करोड़ रुपए मामले में जांच जारी है. यह पैसा किसका है और कहां जा रहा था, इसकी पुलिस जांच कर रही है. अब तक वैध दस्तवेज जमा करने के लिए कोई नहीं पहुंचा है. अबतक की पूछताछ के बाद एसपी योगेश पटेल ने खुलासा किया कि कार में सवार दोनों व्यक्ति रायपुर के पंडरी क्षेत्र के किसी होटल में रात रुके थे. उन्होंने रायपुर के अजीत नाम के व्यक्ति से संपर्क किया. उसी ने ही पैसे कार में लोड कर दोनों को धमतरी होते हुए नागपुर जाने की सलाह दी थी. (बालोद में कार से 3 करोड़ जब्ती मामला)


पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पैसा पहुंचाने की जिम्मेदारी पटेल अलपेश कुमार को दी गई थी. कार सेठ अजय पटेल की है. दोनों उसी के अंडर काम करते हैं. अजय के ऊपर कमलेश शाह नाम का व्यक्ति है, जो मोबाइल पर लोकेशन भेजता है. उसी के बताए हुए ठिकानों पर पैसा पहुंचाते है.
मुंबई से पहुंचे थे रायपुर
दोनों आरोपियों ने यह भी बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आने के एक दिन पहले मुंबई से रायपुर पहुंचे थे. यहां पंडरी इलाके में रात रुके थे. अगली सुबह यानी बुधवार को रायपुर के व्यक्ति ने कार और नकद राशि सौंपी. जिसे वे उनके बताए लोकेशन के अनुसार ले जा रहे थे. फिलाहास मामले की जांच जारी है. अभी और भी खुलासे हो सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

