इंदौर. इंदौर के चिडिय़ा घर में रविवार की शाम तीन मेहमानों ने जन्म लिया है. 2013 में शेरनी को बिलासपुर से इंदौर लाये थे. शेरनी ‘मेघा ने तीन शावक को जन्म दिया है. मां मेघा की उम्र 10 साल है. इन तीनों शावकों को मिलाकर अब यहां शेरों की संख्या बढ़कर 13 हो गई हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि तीनों शावक में से कितने नर और मादा हैं.

निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात

इससे पहले चिडिय़ाघर में 15 मार्च 2015 को मेघा ने तीन शावकों को जन्म दिया था. वहीं, 4 फरवरी 2017 को चार शावकों को जन्म दिया था. जोड़े के साथ मेघा को बिलासपुर के जू से 2013 के पहले यहां लाया गया था. चार नंबर गेट के सामने स्थित इस बाड़े में शावकों की निगरानी के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में भी बढ़ा कुनबा, बाघों की संख्या हो गई 75

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनस्र्थापना योजना लागू होने के बाद से लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को पन्ना टाइगर रिजर्व की दो बाघिन ने कुल चार शावकों को जन्म दिया है. पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी 234 (22) में पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के रामपुरा बीट में दो शावकों को जन्म दिया है. वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व की पी 634 बाघिन ने किशनगढ़ बीच में दो नन्हें शावकों को जन्म दिया, जो कैमरा में कैद हुए हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में छोटे-बड़े 75 से अधिक बाघ हो गए हैं. यही कारण है कि बाघ कोर जोन से निकलकर बफर जोन में भी विचरण कर रहे हैं.