सोहराब आलम/मोतिहारी: जिले में 3 दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस बेसिकॉन का 43वां वार्षिक सम्मेलन हुआ. जिसके दूसरे दिन का उद्घाटन मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह ने किया. डॉ आशुतोष शरण की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे देश से बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने भी भाग लिया. साथ ही दर्जनों मेडिकल कंपनियों द्वारा आरोग्य मेला भी लगाया गया था.

सेमिनार का आयोजन

वहीं, एक बड़े सेमिनार का भी आयोजन किया गया था, जिसमें वीडियो फुटेज के माध्यम से सर्जरी के नए-नए तरीके बताए गए. इस नेशनल कॉन्फ्रेंस का मतलब ये है कि जो पुरानी पद्धति से थी नब्ज पकड़ कर मरीज का इलाज करने का उसको कैसे विस्तार किया जा सके. 

‘आयोजन से मिलेगा काफी लाभ’ 

सस्ते इक्विपमेंट के माध्यम से मरीजों का इलाज किया जा सके, ताकि मरीजों को किसी भी इलाज के लिये मोटी रकम खर्च नहीं करना पड़े, क्योंकि आज के समय चिकित्सकीय व्यवस्था काफी बदनाम हो चुका हैं. वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोतिहारी जैसे शहर में इस कार्यक्रम के आयोजन से काफी लाभ मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में अब सरकारी विद्यालय में होगी गर्मी की छुट्टी, ठंड बढ़ने पर DM लेंगे निर्णय