रायपुर. अवंति विहार में तीन दिवसीय निःशुल्क सुजोक शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का आयोजन आरूष हेल्थकेयर द्वारा किया गया था. एम्स रायपुर में आयोजित इस शिविर में सुजोक एक्यूप्रेशर से मरीज को स्वस्थ्य रहने के तरीकों के बारे में बताया गया.

 इस शिविर में मुख्य रूप से सुजोक की जानकार गौरा चांडक उपस्थित थी. इस शिविर में करीब 60 मरीज लाभांवित हुए. शिविर में विशेष रूप से निधि गुप्ता, पूजा भोजवानी, रितिका तेजवानी, डॉ आरती भाग्यदेवास, भावना रूंगटा, नुपूर चांडक, शैली द्वारिवानी समेत अन्य उपस्थित थे.

क्या है इस थेरेपी की खासियत

इससे पहले भी कई सारे वैज्ञानिक अध्ययन में इस बात का दावा किया जाता रहा है कि हमारे शरीर की कार्यप्रणाली और सरंचना के बहुत सारे कार्य हमारे हाथ और पैरों से जुड़े हैं. वहीं, सुजोक थेरेपी की खोज करने वाले प्रोफेसर पार्क जे वू ने गहन अध्ययन के बाद इस बात की पुष्टि की है कि मानव का पूरा शरीर पैरों और हथेली में है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यह थेरेपी शरीर की विभिन्न बीमारियों को ठीक करने में काम आ सकती है.