03 January In History : नए साल की शुरूआत हो चुकी है. हर तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ा हुआ है. 3 दिसंबर की तारीख भी कई घटनाओं का गवाह रहा है. भारत के लिए आज की तारीख काफी खास है. पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले का जन्म हुआ था. वह भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल बनी थीं. वहीं अलास्का को अमेरिका के 49वें राज्य के रूप में घोषित किया गया था. अगर आप जानना चाहते हैं कि 3 दिसंबर को और क्या-क्या घटनाएं हुई, तो नीचे पढ़ सकते हैं.

जानिए आज कौन-कौन सी घटनाएं हुईं ?
1831-सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक और मराठी भाषा में पहली महिला कवयित्री सावित्रीबाई फुले का जन्म.
1894-रवीन्द्र नाथ टैगोर ने ‘शांति निकेतन’ में ‘पौष मेला’ का उद्घाटन किया.
1901-‘शांति निकेतन’ में ब्रह्मचर्य आश्रम खुला.
1903-भारतीय हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक जयपाल सिंह का जन्म.
1929-महात्मा गांधी लॉर्ड इरविन से मिले.
1936-मैथिली भाषा के प्रसिद्ध उपन्यासकार केदारनाथ चौधरी का जन्म.
1941-बॉलीवुड अभिनेता संजय खान का जन्म.
1943-टेलीविजन पर पहली बार गुमशुदा लोगों के बारे में सूचना का प्रसारण किया गया.
1957-अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में पहली बार बिजली घड़ी प्रदर्शित की गयी.
1959-अलास्का को अमेरिका का 49वां राज्य घोषित किया गया.
1974-बर्मा (अब म्यांमार) में संविधान को अंगीकार किया गया.
1984-पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित भारतीय वैज्ञानिक डॉ. ब्रह्म प्रकाश का निधन.
1991-इजरायल ने 23 साल बाद सोवियत संघ में वाणिज्य दूतावास को दोबारा खोला.
1993-अमेरिका और रूस ने अपने परमाणु हथियारों की संख्या को आधा करने पर सहमति जतायी.
1995-हरियाणा के डबवाली में एक स्कूल में लगी भीषण आग में 360 लोगों की मौत.
1998-अल्जीरियाई इस्लामी विद्रोह में 412 लोगों की हत्या.
2000-कलकत्ता का नाम आधिकारिक रूप से कोलकाता रखा गया.
2001 : हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयार्क के सीनेटर के तौर पर शपथ ग्रहण की थी. वह देश के इतिहास में पहली पूर्व प्रथम महिला हैं, जिन्होंने चुनावी विजय हासिल की थी.
2002-भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक सतीश धवन का निधन.
2004-12वें सार्क सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस्लामाबाद पहुँचे.
2005-यूएसए ने तमिलनाडु में सुनामी पीड़ितों को साफ़ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 6.2 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की.
2007-चीन की मारग्रेट चान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक पद की कमान सम्भाली.
2008-बिजली उपकरण बनाने वाली ‘इंडो एशियन फ्युजगीयर लिमिटेड’ ने उत्तराखण्ड में हरिद्वार में 40 करोड़ रुपये के निवेश से नया अत्याधुनिक विचारगियर संयंत्र खोलने की घोषणा की.
2009-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा में विश्वास मत हासिल किया.
2013-भारत के प्रसिद्ध वायलिन वादक एम. एस. गोपालकृष्णन का निधन.
2015-नाइजीरिया के पूवोत्तर शहर बागा में आतंकवादी संगठन बोको हराम का हमला, लगभग 2000 लोगों की मौत.
2020-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र का उद्घाटन किया. भारतीय विज्ञान कांग्रेस-2020 की थीम ‘ग्रामीण विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


