भुवनेश्वर : रसूलगढ़ फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह हुई नृशंस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी ने न्याय की मांग की है और बताया है कि अवैध ब्राउन शुगर के कारोबार को जारी रखने के लिए हत्या की गई है।
उसने कुछ नाम बताए, जिनके बारे में उसने दावा किया कि वे आरोपी हैं। उसने कहा कि ये लोग अवैध ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहे थे, जिसका उसके पति लगातार विरोध कर रहे थे। इसलिए, उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, ताकि वे अवैध कारोबार जारी रख सकें। तदनुसार आज सुबह जब उसका पति अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था, तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी, उसने कहा।
उसने यह भी कहा कि अगर उसे इस मामले में न्याय नहीं मिला, तो वह पुलिस स्टेशन के सामने आत्मदाह करना पसंद करेगी। आज के अपराध के लिए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है।
इस बीच मृतक के परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग की है और बताया है कि उनके इलाके में कुछ लोग अवैध ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहे थे। मृतक सहदेव इस अवैध कारोबार का विरोध कर रहा था, इसलिए उन्होंने जानलेवा हमले की धमकी दी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। विशेष दस्ता तीनों लोगों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रहा है। यह जानकारी भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने दी।
इस मामले में मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। मचेश्वर पुलिस स्टेशन और कैपिटल पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम बनाई गई है। आरोपी भी केदार पल्ली बस्ती का ही रहने वाला है, जहां मृतक रहता था।
यह बात सामने आई है कि हत्या निजी दुश्मनी के कारण की गई है। ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार को लेकर मृतक के भाई और पत्नी द्वारा की गई शिकायत की भी जांच की जाएगी।
मृतक के भाई मुना नायक ने आरोप लगाया कि इसके पीछे राम नायक का हाथ है। उसने ब्राउन शुगर के सौदे के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी।

उक्त हत्याकांड पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि ओडिशा में छह महीने की सरकार के दौरान कुछ अपराध हुए हैं। विपक्ष ने विधानसभा के अंदर और बाहर इस पर सवाल उठाए। पिछले 24 साल की सरकार और इस सरकार में एक अंतर यह है कि पुरानी सरकार में अपराधी अपराध करके भाग जाते थे, लेकिन सरकार उन्हें पकड़ नहीं पाती थी। वही पुलिस है, वही विभाग है, लेकिन हमारी सरकार में अपराधी बच नहीं पाते हैं। आज हुई हत्या के मामले में जांच होगी, दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा और सजा दी जाएगी, इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
- ‘ये तो चमत्कार है’…14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बना डाले 5 दमदार रिकॉर्ड, ऐसा पहले कोई नहीं कर पाया था
- CM योगी का सोनभद्र दौरा कल, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, 432 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
- ऑनलाइन गेम से कर्ज के दलदल में दबे छात्र बने चोर, अपनी ही कोचिंग की छात्रा के घर को बनाया निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 15 छक्के 11 चौके, 144 रन… ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, Vaibhav Suryavanshi ने बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
- खंडेलवाल हत्याकांड : सरेंडर के लिए समय देने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, 10 हजार रुपए मुआवजा देने का आदेश

